दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए 250 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 8 बजे से दिल्ली में वोटिंग शुरू हो गई. ठंड के बावजूद वोटर्स के उत्साह में कोई कमी नहीं है. सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी वोट डाला. उन्होंने आप को जीत का दावा किया. देखें वीडियो.
Voting is going on for 250 seats for the Municipal Corporation of Delhi (MCD) elections. Voters started reaching the polling booth to cast their votes since morning. Aam Aadmi Party MLA Saurabh Bhardwaj also cast his vote. He claimed AAP's victory. Watch this video.