दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया गया है. इसे 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खोला जाएगा. मुगल गार्डन अपनी सुंदरता के लिए काफी चर्चित है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों पर्यटक आते हैं. देखें ये वीडियो.
The famous Mughal Garden located in Delhi's Rashtrapati Bhavan will now be known as as 'Amrit Udyan'. It will be opened for the common people from January 31. Watch this video.