श्रद्धा केस में एक और बड़ी खबर सामने आई है. श्रद्धा की 3 दिसंबर 2020 की एक मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है. तब श्रद्धा और आफताब साथ-साथ मुंबई में रहते थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पीठ और गर्दन में भयंकर दर्द के बाद श्रद्धा डॉक्टर के पास गई थी डॉक्टर ने जांच में पाया कि श्रद्धा की गर्दन और पीठ में भयंकर दर्द है, वहीं शरीर का निचला कुछ हद तक सुन्न पड़ गया. देखें.
A medical report of Shraddha dated 3 December 2020 has come to the fore. According to this report, Shraddha went to the doctor after severe pain in her back and neck. The doctor found on examination that Shraddha had severe pain in her neck and back, while the lower part of the body became numb. Watch this video for more.