दिल्ली में आसमान में बादल तो दिखाई देते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही है. दिनभर तेज धूप, उमस की वजह से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 24 घंटे के अंदर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त को दिल्ली में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. यानी रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी दिल्ली में बारिश की संभावना है. देखें आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.