देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है. दिल्ली समेत हरियाणा, यूपी, एमपी और बिहार में भी ठंड के कहर से लोग सिहर रहे हैं. ठंड का मिजाज ऐसा बदला है कि धूप निकलने के बावजूद भी लोगों को इस ठंड से राहत नहीं मिल रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी है. लगता है ठंड के इस कहर से लोंगो को जल्द राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान लुढक कर 3.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली का ये तापमान अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है. इतना ही नहीं आने वाले 2 से 3 दिनों में ही पारा और नीचे गिरेगा. देखें ये वीडियो.
Due to the snowfall on the mountains, the outbreak of cold wave continues in the whole of North India. Including Haryana, UP, MP the Cold weather continues in the country's capital Delhi. The minimum temperature in Delhi dropped to 3.2 degree Celsius today. According to the Indian Meteorological Department The mercury will fall further in the coming 2 to 3 days. Watch.