राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज (बुधवार) भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. जलभराव के कारण दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक शहर के कई हिस्सों में यातायात बाधित हुआ. भारी बारिश के कारण सड़कों से लेकर फुटपाथ और घर के हिस्से तक पानी ही पानी दिखाई दिया. सड़कों पर लबालब पानी के बीच गाड़ियों की रफ्तार भी थम गई. दिल्ली से सटा हाईटेक शहर गुरुग्राम भी चंद घंटों की बारिश बेहाल हो गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया.
Heavy rain lashed parts of Delhi and its neighbouring areas today morning. Many parts of the national capital were waterlogged which resulted in traffic across the city. Watch the video for more information.