दिल्ली में यमुना नदी को साफ करने के लिए हाल ही में नदी की सफाई के लिए silicon defoamer डाला गया जिस पर बवाल हो गया. बीजेपी का आरोप है कि सरकार लोगों की जान से खिलवाड़ कर रही है लेकिन ख़बर है कि यही silicon defoamer नमामी गंगे योजना में भी इस्तेमाल हो रहा है. दिल्ली की यमुना नदी से देखिए ग्राउंड रिपोर्ट.