एक ऐसी खबर का वायरल है, जिसपर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ज़बरदस्त जंग छिड़ गई है. अमेरिका के अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और यूएई के अखबार खलीज टाइम्स में दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तारीफ की गई और केजरीवाल ने बड़े दावे के साथ कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ दुनिया कर रही है, मनीष सिसोदिया दुनिया के बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं. तो क्या है इस दावे का सच देखें इस वीडियो में.
There is one picture that is going viral and Delhi CM Kejriwal says that Newyork Times and Khalij times of the UK have covered Manish Sisodia as the Best Education minister in world. So what is the truth behind this viral post? Watch this video.