दिल्ली में होने जा रहे MCD elections को लेकर आजतक पर शुक्रवार को आयोजित 'दिल्ली पंचायत आजतक' में आमंत्रित रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. कार्यक्रम के सत्र 'दिल्ली के दिल में क्या है?' में सीएम केजरीवाल ने एमसीडी चुनावों को लेकर सवालों के जवाब में बताया कि जिन कूड़े के पहाड़ों को बीजेपी खत्म नहीं कर पाई, AAP कैसे करेगी.