दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण से सांस लेना मुश्किल हो गया है. इस बीच, दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिवाली से पहले ऑड-इवन सिस्टम लागू करने का फैसला किया है. अब इस फैसले को लेकर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, दिवाली पर हिन्दू समाज एक-दूसरे से मिलने ना जा सकें, इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिवाली के आसपास ऑड-इवन लगा दिया है.