दिल्ली में कई जगह सड़कों पर पानी के भर जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. नई दिल्ली से लेकर दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली में अच्छी बारिश हुई. इससे लोगों को तेज गरमी और उमस से राहत मिली. लेकिन भारी बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो चुकी हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश (Heavy Rain) का सिलसिला जारी रहने वाला है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक राजधानी के प्रहलादपुर अंडर रेलवे ब्रिज में पानी भर गया है, जिसके कारण ट्रैफिक को एमबी रोड से मथुरा रोड की तरफ से डायवर्ट कर दिया गया है. देखें
Heavy rainfall in Delhi caused major waterlogging in parts of the city on Monday morning. Buses were seen submerged in water in Prahladpur while several cars drowned in other areas. A local saying, "We were going to Faridabad. Now we are unable to go anywhere. This has caused us many problems. This problem has been going on for 25 years."