कुछ ही घंटों की बारिश ने देश की राजधानी नई दिल्ली को घुटनों पर ला दिया है. दिल्ली जैसे थम सी गई हो. धौला कुआं पर लंबा जाम लगा हुआ है. धौला कुआं सड़क जो सेंट्रल दिल्ली को एयरपोर्ट से जोड़ती है उसपर करीब 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जिन लोगों को फ्लाइट पकड़नी है अब वो बस जाम खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. दिल्ली के ज्यादातर जगह पर वाटरलॉगिंग हो रही है. जिससे सिस्टम ठप पड़ गया है. देखें आज तक संवाददाता अश्वेर्या पालीवाल की धौला कुआं से ये खास रिपोर्ट.