दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में देर रात सड़क हादसा हुआ, जहां एक इटों से भरा हुआ ट्रक सड़क से गुजर रहा था, तभी अचानक से सड़क धंस गई और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है. देखें पूरी खबर.
A road accident happened late at night in Delhi's Mangolpuri area, where a truck loaded with bricks overturned when suddenly the road collapsed. One person died in the accident while 3 people were injured. Watch the full news.