दिल्ली में एक बार फिर सभी स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. प्रदूषण की वजह से बीते कई दिनों से स्कूल बंद थे. लेकिन, आज फिर से चिंताजनक हालात के बीच स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए हैं. दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. एक्यूआई 350 के पार है. बीते एक महीने से राजधानी की हवा में सुधार नहीं है. हवा दमघोंटू हो गई है. आज तक संवाददाता अरविंद ओझा ने दिन दयाल मार्ग पर स्थित स्कूल के अभिभावकों और छात्रों से लेकर प्रदूषण पर बातचीत की है. देखें वीडियो.
Delhi reopens all schools from today. Omicron & pollution remains a big threat. Air Quality is in the poor category. L-G tells the AAP government to ensure COVID protocols are followed. On November 15, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced that all schools & colleges will be closed for physical classes in view of the pollution situation. Watch the video to know more.