दिल्ली में अब स्कूलों पर लगे ताले हटाने का फैसला कर लिया गया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि राज्य में नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्सीनेटेड हों. ऑनलाइन क्लास अब नही चलेंगी और केवल ऑफलाइन क्लास आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सवाल ये है कि 8वीं तक के बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है और ऐसे में उन्हें स्कूल बुलाने का दिल्ली सरकार का फैसला सही है या नहीं? इसको लेकर दिल्ली सरकार निशाने पर है. देखिये.