पिछले 2 सालों से बच्चों की पढ़ाई, मां बाप और स्कूल के लिए एक चुनौती बनी हुई थी. अब दिल्ली सरकार ने स्कूल खोले जाने का ऐलान किया है. 9वीं से 12वीं तक को बच्चों को 7 तारीख से स्कूल जाना होगा. वहीं नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों की हाइब्रिड क्लास चलाई जाएंगी, जिसमें बच्चे ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लास ले सकेंगे. स्कूल खुलने के ऐलान के बाद बच्चों के मां बाप खुश हैं. हलांकि नियमों के मुताबिक पूरी तरह से वैक्सीनेटेड टीचर ही ऑफलाइन क्लास ले सकेंगे. कोरोना के कम होते मामलों के बाद दिल्ली के जिम संचालक भी जिम खोले जाने की अपील कर रहे थे. इसे खोले जाने का ऐलान भी शुक्रवार को किया गया. देखें पूरी रिपोर्ट.