शनिवार को दिल्ली से राहत की खबर आई जब राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से कम नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे मे दिल्ली में कोरोना के 956 नए मरीज मिले जो कि पिछले लगभग दो महीने में सबसे कम मामले हैं. दिल्ली में अब संक्रमितों की कुल संख्या 14,24,646 हो गई है. राहत की इस खबर के बीच डॉक्टरों ने बताया की तीसरी लहर से निपटने के लिए हमारी क्या तैयारी होनी चाहिए, देखें ये वीडियो.
The daily new COVID cases continued to decline in Delhi. On Saturday the national capital recorded less than 1000 cases. According to the health department's data, Delhi recorded 956 fresh COVID-19 cases, which is the lowest daily count in over two months. Amid the decline in daily cases, doctors suggest what should be our preparation to fight the upcoming covid third wave. Watch this video.