देश की राजधानी में वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग एक अनोखी मुहिम चला रहा है. अगर अब आप दिल्ली के ईंधन स्टेशन पर पेट्रोल या डीजल भरवाने जा रहे हैं और आपके पास पॉल्युशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) नहीं है, तो 10 हजार रूपए का चालान कट सकता है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 500 टीमों को पेट्रोल पंप पर तैनात किया है. ये पहली बार है जब पेट्रोल पंप पर प्रदूषण सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. हर पेट्रोल पंप पर 4 सदस्यों की एक टीम तैनात की गयी है. देखिए आजतक संवाददाता पंकज जैन की ये रिपोर्ट.