दिल्ली में आज से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में सख्त शर्तों के साथ फैक्ट्रियां खुल रही हैं. निर्माण कार्य भी शुरू हो रहे हैं. लेकिन बाकी लॉकडाउन चलता रहेगा. दिल्ली मेट्रो सेवा भी पहले की तरह बंद रहेगी. यहां कोरोना के केस कम हुए हैं, कल कोरोना के सिर्फ 946 नए केस आए. 69 दिन में ये सबसे कम केस हैं. दिल्ली में 24 घंटे में 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई, ये 47 दिन बाद एक दिन में कोरोना से मौत का सबसे कम आंकड़ा है.