पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर की अवैध रेलिंग हटाने को लेकर बवाल हो गया है. एमसीडी का अमला मंदिर की रेलिंग हटाने पहुचा तो वहां बवाल हो गया. स्थानीय लोग इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. बवाल बढ़ा तो पैरामिलटिरी को भी बुला लिया गया. अभी भी वहां जबरदस्त हंगाम हो रहा है.
In East Delhi's Mandawali area, there has been a ruckus regarding the removal of illegal railing of Shani temple. When the MCD staff reached to remove the railing of the temple, people protested. Watch this video to know more.