दिल्ली सरकार के DUSIB (Delhi Urban Shelter Improvement Board) ने हज कमेटी के ऑफिस को दस दिनों में खाली करने का नोटिस थमा दिया है. इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच एक बार फिर जंग शुरू हो गई है. हज कमेटी चेयरपर्सन कौसर जहां ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है.