दिल्ली में पानी संकट लगातार बढ रहा है. जल मंत्री आतिशी तीन दिन से पानी के लिए अनशन पर बैठी है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि हथनी कुंड बैराज के गेट बंद किए गए है. पानी पर जमकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लग रहे है. एक मोर्चा एलजी बनाम दिल्ली सरकार भी खुल गया है.