राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. हिमाचल और कश्मीर की बर्फबारी से मैदानों में पारा गिर गया है. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे ने जनजीवन बाधित कर रखा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों पर असर पड़ा. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.