दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. गर्मी ने अप्रैल माह में नया रिकॉर्ड बना दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में 72 साल में दूसरी बार अप्रैल सबसे गर्म महीना रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक शहर में लू चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने 1 मई तक दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.