इन दिनों दिल्ली एनसीआर धुएं वाली ऐसी मुसीबत से जूझ रहा है जिसका हल किसी के पास नहीं है. पिछले पांच सालों के मुकाबले दिल्ली में इस अक्टूबर डेंगू के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं और उसे रोकने के लिए दिल्ली एनसीआर में फॉगिंग की जा रही है. यानी दवाई वाला धुआं, जिससे मच्छर मारे जा सके.