कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईडी ने संजय सिंह के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दी है. सूत्रों का कहना है, ईडी ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि संजय सिंह इस मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और आरोपियों की मदद करने में शामिल थे.