एमसीडी में स्टैंडिग कमेटी के सदस्यों के चुनाव के लिए आज फिर हंगामा शुरू हो गाया है. परसों और कल वोटिंग नहीं हो पाई थी. लगातार हंगामा हुआ था. 13 बार सदन की कार्रवाई स्थगित हुई थी. आज एक बार फिर हंगामा हो रहा है. इस बीच एक आप पार्षद पवन सहरावत ने आज बीजेपी ज्वाइन कर ली. देखें ये वीडियो.
Uproar has started again today for the election of the members of the Standing Committee in MCD. Voting could not take place the day before and yesterday. Watch this video to know more.