कृषि कानून को पास हुए एक साल पूरा हुआ है और इसके विरोध में शुक्रवार को अकाली दल द्वारा राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया. दिल्ली पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगा कर इन्हें रोक दिया है. अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी भी की. तीन कृषि कानूनों को बने एक साल पूरा होने पर अकाली दल ने इस दिन को काला दिवस मनाने का एलान किया है. गुरद्वारा रक़ाबगंज से संसद तक प्रोटेस्ट मार्च निकालने के लिए बड़ी तादाद में रात में ही पंजाब से लोगों को बुलाया था. इस वीडियो में देखें विरोध प्रदर्शन के ताजा हालात.
The Shiromani Akali Dal is observing September 17 as a Black Day to mark one year of the passage of the contentious farm laws. Leaders and supporters of Akali Dal carried out protest. During the protest a clash broke out between Delhi Police and the protesters. Watch the video for more information.