दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में छिपे ड्रग तस्कर को पकड़ने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ड्रग माफिया के लोगों ने हमला कर दिया. बचाव में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. एंटी नारकोटिक्स टीम ड्रग माफिया धर्मवीर पल्ला को पकड़ने पहुंची थी लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचने की कोशिश की इलाके में मौजूद भीड़ ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. बचाव में पुलिसकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की. पुलिस फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं. धर्मवीर पल्ला दूसरे नम्बर का बड़ा ड्रग्स स्प्लायर है. इस फायरिंग में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके का फायदा उठाकर ड्रग माफिया भागने में कामयाब हो गया. देखें घटना का वीडियो.
Drug mafias attacked the policemen who came to catch the drug smuggler in the Inder Puri area of Delhi. The police have to fire in self-defense. The Anti-Narcotics team had reached to catch the drug mafia Dharamveer Palla but the crowd started pelting stones at them. 4 policemen and 2 others have been injured in the firing. Watch the video of the incident.