गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. वह आज यानी 13 मार्च को गृह प्रवेश नहीं कर पाएगा. पहले कोर्ट ने बुधवार को उसके सोनीपत के झठेड़ी गांव में गृह प्रवेश के लिए 2 घंटे की परोल दी थी. उसे तीसरी बटालियन यूनिट से बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ सोनीपत ले जाया जाना था. मगर, सोनीपत पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर हाथ खड़े कर लिए हैं. इसके बाद कोर्ट ने अपना आदेश बदल दिया है.