गाज़ीपुर में लैंडफिल साइट ने कोडली क्षेत्र के लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. व्याप्त बदबू, बंद नालियों और प्रदूषित पानी से जीवन बिगड़ चुका है. स्थानीय विधायक की अप्राप्यता से निवासियों की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं. क्षेत्र की यह स्थिति सुस्त जल निकासी और कचरे के ढेर के कारण हुई है. निवासियों की निराशा चरम पर है.