कोरोना के साथ साथ दिल्ली में एक और दहशत फैल रही है बर्ड फ्लू की. दिल्ली में लगातार हो रही पक्षियों की मौत से हड़कंप मचा है, दिल्ली सरकार ने मुस्तैदी दिखाते हुए कई फैसले ले लिए हैं. मगर पोल्ट्री फॉर्म में सन्नाटा पसरा है. लोग अंडा और चिकेन खाने से बचने लगे हैं. एहतियात के तौर पर गाजीपुर मुर्गा मंडी को 10 दिन के लिए बंद कर दिया. हालांकि दिल्ली में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन दहशत दिखने लगा है