दिल्ली मेट्रो ने वॉट्सऐप बेस्ड टिकटिंग की शुरुआत कर दी है. इसके लिए DMRC ने एक नंबर भी जारी किया है. DMRC के कॉन्टैक्ट नंबर को सेव करना होगा और फिर चैटबॉट की मदद से QR Based टिकट को खरीद सकेंगे. देखें प्रोसेस.