देश में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार से ज्यादा नए मरीज दर्ज किए गए हैं. जबकि इसी दौरान 1619 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं देश में सक्रिय मरीजों की तादाद इस वक्त 19 लाख के करीब है. दिल्ली के सबसे बड़े LNJP अस्पताल के क्या हालात हैं, इसका जायजा लिया आजतक संवाददाता अरविंद ओझा ने.
Delhi is facing shortage of Oxygen and beds amid surge in coronavirus cases in the city. India on Sunday reported an upsurge of 2.73 Lacs fresh coronavirus cases and 1619 fatalities, the highest single-day tally since the beginning of the pandemic. Watch the video for more information.