दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव आ गई है जो बहुत खतरनाक है. 24 घंटे में दिल्ली में 99 लोगों की मौत हुई है यानि हर घंटे करीब चार लोगों ने दम तोड़ा है. आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. आलम ये है कि आज दुनिया के किसी भी शहर से ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली में हैं. यहां एक दिन में कोरोना के मामले औसतन आठ हजार तक पहुंच जा रहे हैं. इसी पर आजतक ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की. देखें उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत.
Delhi Health Minister Satyendar Jain in an exclusive interview with Aaj Tak on Tuesday said increased coronavirus testing is one of the major reasons behind the spike in coronavirus cases in Delhi. Watch the video for more details.