15 अगस्त को देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां, सुरक्षाबल और राज्यों की पुलिस फोर्स मुस्तैदी के साथ चप्पे चप्पे पर नजर रख रही हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू और श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सुरक्षा बल लगातार वाहनों की तलाशी ले रहे हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते नियंत्रण रेखा पर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा है. ज़्यादा जानकारी के लिए देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वाणी की एलओसी से ये रिपोर्ट.