Jahangirpuri Violence: दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पुलिस ने अबतक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान हिंसा से जुड़े कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. अब एक और वीडियो आया है जिसमें एक शख्स अचानक निकाल लेता है. दरअसल दो गुटों में हो रही पत्थरबाजी के बीच अचानक एक शख्स बन्दूक निकालता है और ओपन फायर कर देता है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश कर रही है. देखें ये वीडियो.
Nine people injured in clashes that broke out between two communities during a Hanuman Jayanti procession in Delhi's Jahangirpuri. Meanwhile Many video of violence shown up. Watch this video to know more.