राजधानी दिल्ली का इलाका जहांगीरपुरी देश भर में चर्चा में है. बुधवार को एमसीडी के मुताबिक यहां पर मौजूद अवैध रूप से सरकारी हिस्से पर कब्जा करने वालों पर ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई की गई. जिसमें सैकड़ों लोगों प्रभावित हुए. जिनमें से एक है यहां पर दुकान चलाने वाली रईमा. कार्रवाई की जद में आई रईमा की दुकान को देखते ही देखते ढेर कर दिया गया. जिसके बाद तो रईमा का संभलना मुश्किल हो गया. आजतक संवाददाता ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो रईमा ने कहा कि यहां पर हम तीस साल से हैं. उन्हें कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं थी और उनकी दुकान तोड़ दी है.
The North Delhi Municipal Corporation launched an anti-encroachment drive in Delhi’s Jahangirpuri on Wednesday. Bulldozers rolled into the area and began demolishing houses and shops. Demolition drive affected woman gets emotional and shared her pain with Aajtak.