पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपायों पर चर्चा के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्रियों ने बैठक की. बैठक में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि यह पार्टी प्रदूषण करती है और केवल नाटक से समस्या का समाधान सोचती है. गोपाल राय का कहना है कि सभी राजनीतिक दलों और सरकारों को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए.