एमसीडी चुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा मंथन जारी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को दिल्ली के रामलीला मौदान में पहुंचे. इस दौरान वो पंच परमेश्वर सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया और विपक्ष पर जमकर बरसते नजर आए. जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस अब केवल भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है. वहीं आगे उन्होंने आम आदमी पार्टी पर शराब घोटाले केस में कई आरोप लगाए. देखें ये वीडियो.
BJP is in full swing regarding MCD elections. Bharatiya Janata Party National President JP Nadda visited Ramlila Maidan in Delhi on Sunday. During this, he addressed the Panch Parmeshwar Sammelan program. JP Nadda counted the achievements of the party and was seen raining heavily on the opposition. JP Nadda targeted the opposition parties Congress and Aam Aadmi Party. Watch this video.