दिल्ली MCD चुनाव से पहले सियासत गरमा गई है. हर राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी बीच, MCD चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली विकास से वंचित है. वहीं सत्येंद्र जैन की वीडियो पर तंज कसते हुए जेपी नड्डा ने कहा 'तिहाड़ जेल मसाज पार्लर बन गया है और रेपिस्ट थेरेपिस्ट बन गए हैं.
Politics has got intensified ahead of the Delhi MCD elections. BJP President JP Nadda targeted the Aam Aadmi Party. JP Nadda said that Delhi is deprived of development. While taunting on Satyendar Jain's video, JP Nadda said, 'Tihar Jail has become a massage parlor.