कैलाश गहलोत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. एक दिन पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ा था. आज उन्होंने बताया कि यह निर्णय उन्होंने किसी दबाव में नहीं लिया. वे अन्ना हजारे के दिनों से पार्टी से जुड़े थे और दिल्लीवासियों के लिए काम करते आए. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पेशेवर जिंदगी, वकालत, छोड़कर राजनीतिक मार्ग चुना.