अमरावती, उदयपुर हत्याकांड से शुरू हुई विरोध की आग काली के विवादित पोस्टर तक पहुंच गई है और दिल्ली तक दहक रही है. हिंदूवादी संगठनों ने आज दिल्ली के जंतर मंतर से विरोध की रैली को कूच किया है. मां काली के अपमान से भी ये संगठन गरज रहे हैं. मां काली के अपमान को लेकर फिल्म मेकर लीना भी लगातार विवादित ट्विट कर रही हैं, ताजे ट्विट में उन्होंने कहा कि उनकी काली तो हिंदुत्व को ध्वस्त करने वाली है. इन्हीं मुद्दों को लेकर आज दिल्ली में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देखें हिमांशु मिश्रा की ये रिपोर्ट.