कंझावला केस को लेकर दिल्ली पुलिस लगातार सवालों के घेरे में है. एक ओर पुलिस कह रही है कि वो अंजलि के गुनहगारों को कड़ी सजा दिलाएगी. लेकिन साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 यानी गैर-इरादतन हत्या के तहत केस दर्ज किया है. क्या है ये IPC की धारा 304? जानिए इस वीडियो में.
The Delhi Police is constantly under the scanner regarding the Kanjhawala case. On the one hand, the police is saying strict punishment to the accused. Meanwhile, the police have registered a case against the accused under IPC section 304. What is this IPC section 304? Watch this video.