अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड में फ्री बिजली के ऐलान पर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने उन्हें 'ठग मुख्यमंत्री' करार दिया. अलका लांबा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हर जगह उनका एक ही झुनझुना है, फ्री बिजली का. अलका ने आजतक से बात करते हुए कहा कि 'दिल्ली में समस्याओं का अंबार है और मुख्यमंत्री फरार हैं'. कुछ दिनों पहले हमने उन्हें गुजरात में देखा, फिर पंजाब में. अलका ने आगे बताया कि ठग इसलिए कहा क्योंकि दिल्ली की सच्चाई कुछ और है, वहां ठगी हो रही है. पूरी बातचीत देखने के लिए देखें आजतक संवाददाता सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.