Kejriwal's Liquor Policy: दिल्ली की आबकारी नीति ने CBI से जांच की सिफारिश की. जिस पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल भड़क और उन्होंने कहा कि वो सावरकार की औलाद और हम भगत सिंह के. जिसके बाद बीजेपी और आप का वार-पलटवार चालू हो गया. बीजेपी नेता गौतम गंभीर ने एक बयान में बोला कि ये ठेके वालों की सरकार. आगे गौतम गंभीर आप पर निशाना साधते हुए गंभार ने बोला कि एक मंत्री जेल में, दूसरा भी तैयार. गौतम गंभीर के इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. आजतक ने बीजेपी नेता गौतक गंभीर से खास बातचीत की. सुनिए उन्होंने क्या कहा.
BJP leader Gautam Gambhir has slammed Aam Admi Party on Delhi Excise Policy 2021-22 of the Arvind Kejriwal government. Gambhir said that one minister of AAP is already in Jail, while the second one the ready to go and the third one wants to go to Singapore. After which both BJP and AAP are slamming each other by doing press conferences. In this matter only, Aatjak had a special conversation with Gautam Gambhir. What all he has to say, watch in this video.