दिल्ली के सीएम केजरीवाल और एलजी के बीच बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. केजरीवाल ने आज दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा की है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. उनहोंने आशंका जताई की अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो दिल्ली की मेडिकल व्यवस्था ध्वस्त हो सकती है. देखिए वीडियो.
Delhi chief minister Arvind Kejriwal on Monday announced a six-day lockdown in the Capital, saying harsh measures will have to be taken to prevent a collapse of the city’s health system. Kejriwal said Delhi is facing the fourth wave of the coronavirus pandemic and pointed out that 25,000 Covid-19 cases have been reported. Watch the video.