दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को एक्साइज पॉलिसी केस में सीबीआई ने समन किया है. उन्हें सोमवार को दोपहर 11 बजे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें कि दिल्ली के शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी. ईडी ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था. मामले में मनीष सिसोदिया पर दो प्रमुख आरोप हैं कि जब आबकारी विभाग ने Liquor Shops के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया. देखें और क्या लगे हैं आरोप.
Delhi deputy chief minister Manish Sisodia has been summoned by the CBI (Central Bureau of Investigation) in delhi excise policy scam. Deepening probe is being done in the case linked to 2021-2022 excise policy, which has now been scrapped. Manish Sisodia has to be present in CBI office on Monday at 11 am. Watch this video for detailed information.