शराब घोटाले में सीबीआई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिनों की हिरासत दी है. लेकिन सिसोदिया ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती है. सुप्रीम कोर्ट इस पर सुनवाई करने को तैयार हो गई है. दोपहर बाद 3 बजकर 50 मिनट का वक्त सुनवाई के लिए तय किया गया है. इधर सीबीआई की सिसोदिया से पूछताछ भी शुरू हो चुकी है. देखें रिपोर्ट.
The CBI court has given 5 days of custody to Manish Sisodia in the liquor scam case. But Sisodia challenged the order of the CBI court in the Supreme Court which has been scheduled for Tuesday at 3.50 pm for a hearing. On the other hand, CBI has started interrogation of Sisodia. Watch the full report.