दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले केस में सीबीआई जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है और वहीं बीजेपी को भी चेतावनी दी है कि बदला लेना है तो लें लें लेकिन दिल्ली का बजट डीरेल नहीं होगा. आजतक के साथ खास बातचीत में सिसोदिया ने कहा कि 'मुझे आशंका है कि बीजेपी आज गिरफ्तारी करवाएगी. मैं गिरफ्तारी से नहीं डरता हूं.'
Delhi's Deputy CM Manish Sisodia has given a big statement regarding the CBI investigation in the liquor scam case and has also warned the BJP. In a special conversation with Aaj Tak, Sisodia said that 'I have apprehension that BJP will get the arrest done today. I am not afraid of arrest.